मोहब्बत दिखाना चाहता हूं
आर्यन चैप्टर 26
मोहब्बत दिखाना चाहता हूं
अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी को किस करने वाला होता है तभी नील बताता है की वकील साहब आये हैं वकील साहब बताते हैं की वसीयत या तो जीनी के बच्चे की हो सकती है या फिर रणधीर के बेटे की तब जीनी बताती है की रणधीर का एक बेटा है और उसका बड़ा भाई
अब आगे
जीनी की बात सुन आर्यन कुछ पल खामोश रहता है फिर कुछ सोचते हुए कहता है "वो कहां है?"
जीनी कुछ पल खामोश रहती है फिर कहती है "ये तो मैं नही जानती लेकिन उस वक्त वो कैनेडा में पढ़ने गए थे, उसके बाद क्या हुआ मैं नही जानती"
आर्यन फिर कहता है तुम्हे उनका नाम पता है "जीनी कुछ सोचते हुए कहती है घर में सब उन्हे कुंवर सा कहते थे"
आर्यन वकील साहब को देखते हुए कहता है "ठीक है सक्सेना साहब, कल कोर्ट में मिलते हैं"
वकील साहब वहां से चले जाते हैं , जीनी वहां से जाने लगती है , तभी, आर्यन उसका हाथ पकड़ता है, और उसे अपने करीब करते हुए कहता है "डांस करोगी मेरे साथ"
जीनी मुस्कुरा कर हां में सिर हिला देती है, आर्यन फोन में गाना बजाता है, और उसके साथ डांस करने लगता है, उसका एक हाथ जीनी की कमर पे था , दुसरे से उसका हाथ पकड़ा हुआ था
"मैं तुझे चाहता हूं ऐसे,कोई चाहे न किसी को ऐसे, तुम मेरी सांसों में बसे हो ऐसे, जिस्म में रूह बसी हो जैसे"
जीनी का एक हाथ आर्यन के सीने पर था, दूसरा उसके हाथ में....
डांस करते हुए दोनो एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे आर्यन उसे घुमा कर अपने सीने से लगा लेता है, और उसकी कमर से होते हुए उसके पेट पर अपने हाथ ले जाता है और उसकी गर्दन पर किस करने लगता है और उसके पेट पर हाथ फेरने लगता है, जीनी अपनी आंखे बंद कर लेती है......
वक्त के साथ आर्यन एग्रेसिव होता जा रहा था, वो जीनी को अपनी तरफ पलटता है, और उसकी आंखो में देखते हुए कहता है
"तुझसे कितनी मोहब्बत है, वो मोहब्बत दिखाना चाहता हूं आज तुझे मैं अपना बनाना चाहता हूं
तू रूह में बसी है मेरे , तुझे सांसों में बसाना चाहता हूं तू मेरी है मैं जानता हूं, फिर भी तुझे अपना बनाने की इजाजत चाहता हूं"
उसकी बातें सुन जीनी अपने पलकें झुका लेती है, आर्यन उसकी हां मिलते ही अपने हाथों में उसका चेहरा भर लेता है ,और उसे बेतहाशा किस करने लगता है, जब जीनी की सांस उखड़ने लगती है तो उसके गले पर किस करने लगता , और जीनी का दुपट्टा उससे अलग कर देता है
जीनी के हाथ उसके बालों में घूम रहे थे
आर्यन के हाथ उसके पूरे शरीर पर चल रहे थे , वो जीनी के कंधे से उसके कपड़े नीचे सरकाने लगता है तभी वो उसका हाथ पकड़ लेती है, जीनी का रोकना आर्यन को गुस्सा दिला देता है, आर्यन अपना सिर उठा कर देखता है , तो जीनी उसे ही देख रही थी,
वो शर्म से कुछ बोल भी नहीं पा रही थी ,और आर्यन के हाथ उसकी कमर पर कसते जा रहे थे , आर्यन उसे धीमी आवाज में कहता है "क्या हुआ,अगर तुम"
जीनी अपनी नजरें झुका लेती है और धीरे से उसकी बात काटते हुए कहती है "हम हॉल में हैं," वो अपना दुपट्टा उठा लेती है, तभी आर्यन उसका दुपट्टा उससे छीन लेता है, और वहीं सोफे पर फेक देता है.....
फिर उसे गोद में उठा लेता है,और लेकर ऊपर कमरे में लाकर बेड पर लिटा देता है और दरवाजा बंद कर देता है, फ़िर जीनी के पास आकर लेट जाता है!
जीनी शर्माकर पलट जाती है, आर्यन मुस्कुरा देता है और उसके ब्लाऊज की डोरी खोल देता है, और उसकी पीठ पर किस करने लगता है,
जीनी अपनी आंखे बंद कर लेती है , आर्यन उसे अपनी तरफ पलटता है और उसके होंठो पर अपने होंठ रख देता है, उसके हाथ धीरे धीरे जीनी के कपड़े उसके जिस्म से अलग करने लगते हैं, जीनी खुद को संभालते हुए कहती है "ला...... लाइट बंद कर दीजिए"
आर्यन उसकी आंखो में देखते हुए कहता है "तुम्हारा बचपना देखा है मैंने, तुम्हारी जवानी भी देखनी है, की तुम किस हद तक खूबसूरत हो"
और उसके गले पर किस करते हुए नीचे की तरफ बढ़ जाता है, जीनी बस उसे महसूस कर रही थी आर्यन उसके पेट पर किस करते हुए उसके सीने को तेज से प्रेस करता है, जीनी के मुंह से आह निकल जाति है,
आर्यन उसके ऊपर आ जाता है ,और उसके कान ने धीरे से कहता "बस थोड़ी देर बर्दाश्त कर लेना, फिर तुम्हे दर्द नहीं होगा"
आर्यन उसे किस करते हुए उसके अंदर समा जाता है, जीनी उसके कंधे पकड़ लेती है, आर्यन जानता था ये जीनी का फर्स्ट टाइम है , वो उसके साथ बहुत आराम से पेश आ रहा था फिर भी उसे बहुत दर्द हो रहा था
जीनी की आंखों के कोनो से आंसू की लकीर खींच जाति है लेकीन उसके लबों पर मुस्कान थी, अपनी मोहब्बत को पा लेने की खुशी थी
करीब 5 घंटे तक आर्यन जीनी के साथ फिजिकल होता है, जीनी बुरी तरह से थक गई थी, आर्यन उसके ऊपर से हटकर उसके बगल में लेट जाता है, और उसे बाहों में भर लेता है,उसके चेहरे पर अलग ही खुशी थी आज
जीनी नींद भरी आंखों से उसे देखते हुए कहती है "मुझे नींद आ रही है" आर्यन उसके माथे को चूम लेता है और प्यार से कहता है "आई लव यू , मेरी जिन"
जीनी अपनी नजरें झुकाते हुए कहती है "हम्म" और आंखे बंद कर लेती है, आर्यन उसे अपने और करीब करते हुए कहता है "हम्म क्या"
जीनी कुछ नहीं कहती है , तो आर्यन पलट कर उसके ऊपर आ जाता है , और उसकी आंखो में देखते हुए कहता है "मेरी बात का जवाब दो, नहीं तो मैं तुम्हें फिर से" वो अपनी बात अधूरी छोड़ देती है,,,
जीनी कुछ पल खामोश रहती है फिर धीरे से कहती है "हमारी मोहब्बत सिर्फ इन तीन लफ्जों में पूरी नहीं हो पाएगी, फिर भी हम कहते हैं आई लव यू"
आर्यन उसे देख मुस्कुरा देता और जैसे ही उसकी तरफ बढ़ता है जीनी अपना चेहरा फेरते हुए कहती है "मैं बहुत थक गई हूं,मुझे सोना है"
उसकी बात सुन आर्यन को हसी आ जाति है वो उसके बगल में लेट कर हसने लगता है तभी उसे महसूस होता है जीनी सो चुकी है ,
आर्यन उसे अपनी प्यार भरी नजरों से देखने लगता है, वो सोते हुए बहुत मासूम लग रही थी, आर्यन उठकर अपने कपड़े पहनता है और खिड़की के पास खड़ा हो जाता है, और कहीं दूर देखते हुए खुद से ही कहता है
"ये रियासत तो बस एक बहाना है, मुझे बस ये जानना है की मेरे मां पापा और मेरे सास ससुर कहां हैं"
वो जीनी की तरफ मुड़ता है और उसे देखते हुए कहता है "इन्होंने जितने साल मुझे तुमसे दूर किया है, उस हर एक दिन का इन्हें हिसाब देना होगा"
आर्यन कमरे से बाहर निकल जाता है
क्या मोड़ लेने वाली है कहानी? क्या करने वाला है आर्यन? क्या आर्यन कभी जान पाएगा अपने परिवार के बारे में? जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तां मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए बाय बाय
वानी
Abhilasha Deshpande
05-Jul-2023 03:02 AM
ला जवाब
Reply
Madhumita
20-Jun-2023 04:41 PM
👌👍🏼
Reply